आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
नगर निगम के नए कमिश्नर आदित्य उप्पल का स्वागत करते हुए:: पूर्व पार्षद जगदीश समराय और धीरज घई,
जालंधर 18 दिसंबर ;::आज नगर निगम में नए आए, कमिश्नर श्री आदित्य उप्पल जी, से भेंट वार्ता की, जिसमें पूर्व पार्षद जगदीश समराय (पूर्व. डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन (पंजाब सरकार), एवंम धीरज घई (सचिव, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब, भेंट वार्ता दौरान शहर में कूड़े की समस्या और कूड़े की लिफ्टिंग और शहर में मुखया मार्गों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, और डंप बने हुए हैं, लेकर वार्तालाप हुई और खास करके बरियाना डंप के बारे में वार्तालाप हुई और डंप के साथ लगती कॉलोनीयो में रहते निवासियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और इस मौके पर कमिश्नर महोदय ने आश्वासन दिया के जल्दी ही परेशानियों के बारे में और बारियाणा डंप पर मौके पर जाकर समस्या आ रही समस्याओं के हल निकाला जाएगा और बरियाना डंप का टेंडर भी लगा हुआ है, जल्दी ही उसका भी समाधान निकाला जाएगा, और नए बने वार्ड नंबर 61 मैं आ रही समस्याओं के बारे में भी कमिश्नर महोदय से बातचीत की और खास करके गंदे पानी और सीवरेज की समस्या के बारे में बताया, बस इस मौके पर कमिश्नर महोदय को गुलदस्ता देकर उनका जालंधर आने पर स्वागत भी किया गया,






Login first to enter comments.