आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
नए बने वार्ड नंबर 61 में उज्जवल योजना के तहत 48 फ्री गैस कनेक्शन लाभार्थियों को दिए गए,
केंद्र और प्रांत की जनहित सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के हर निवासी को देने के लिए हम वचनबद्ध हैं,,
'आशा रानी समराय"
जालंधर 15.:: दिसंबर आज नए बने वार्ड नंबर 61 मैं आज एक कार्यक्रम गुरु नानक नगर में इंडियन मॉडल गैस एजेंसी की तरफ से उज्जवल फ्री गैस कनेक्शन का कैंप लगाया गया, जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत 48.लाभथियों को फ्री गैस कनेक्शन कॉपी, एक सिलेंडर गैस से भरा हुआ, डबल चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर फ्री, दिए गए जिनके पास बिल्कुल भी गैस कनेक्शन नहीं था उनको दिए गए और भी इस मौके पर नए- लाभथियों को लाभ देने के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं जो के उनको भी इस योजना का लाभ मिल सके इस मौके पूर्व पार्षद जगदीश समराय ने बताया कि वार्ड नंबर 61 सरकारी स्कीमों का लाभ हर एक जरूरतमंद लाभथियों देने के लिए हम वचनबद्ध है पूर्व पार्षद जगदीश समराय और आशा समराय (कांग्रेस नेत्री), ने बताया कि इससे पहले भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, प्रधान मंत्री आवास योजना, पेंशन योजना,अनुसूचित जाति और वित विभाग की तरफ से सब्सिडी पर लोन योजना, और पीएमआईडीसी और एन यु एल एम की तरफ से निकाली जा रही योजनाओं का लाभ हम पहले भी वार्ड में दे रहे हैं और इस इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर एजेंसी की तरफ से स. ईशविंदर प्रीत सिंह सेठी, मैनेजर गुरशरन प्रीत सिंह सेठी, असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप, हरमीत सिंह साभा, (कांग्रेस इंचार्ज वार्ड नंबर 83), बलदेव राज अरोड़ा (सीनियर कांग्रेस नेता), गुरविंदर सिंह,( वार्ड प्रधान ), परमिंदर सिंह खालसा बब्बू (ब्लॉक प्रधान बी.सी), स, सतनाम सिंह, (प्रधान न्यू अमर नगर), प्रवीण शर्मा (महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी महिला), आशा देवी कोडल,(वार्ड प्रधान महिला ), सुखजिंदर कौर प्रधान न्यू गुरु नानक नगर, राजरानी, चंद्र बहादुर सिंह, सुनील कुमार और भी भारी गिनती में लोग इस मौके पर उपस्थित थे,,






Login first to enter comments.