लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
पानी की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे। भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर उन्होंने बताया कि एक महीना पहले खराब हुए ट्यूबल की जगह पर नया ट्यूबल लगाने के लिए नगर निगम दफ्तर में इस.सी महाजन जी को मांग पत्थर रखा गया था और उसे पर कार्यवाही करते हुए कॉरपोरेशन उच्च अधिकारियों ने उसका एस्टीमेट बनाकर कॉर्पोरेशन में दोबारा से फाइल दाखिल कर दी थी, लेकिन उस फाइल के ऊपर कॉरपोरेशन द्वारा कार्रवाई करके नया ट्यूबवेल लगाया नहीं गया। उसी के चलते आज विकासपुरी अंबिका कॉलोनी, गुरु रामदास नगर दुर्गा विहार के इलाके इलाका निवासी सभी इकट्ठे होकर नगर निगम दफ्तर पहुंचे। एस.सी महाजन ने आश्वासन दिया कि नया ट्यूबेल लगाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही कुछ ही दिनों में नया ट्यूबल विकासपुरी इलाके में लगा दिया जाएगा।






Login first to enter comments.