ਜਿਸ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਸੁਥਰਾ ਰੱਖਣ ਦੀ ਉਸਦੇ ਮੇਨ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਅੰਦਰ ਬਾਥਰੂਮਾਂ ਦਾ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਹੈ ।
कांग्रेसी नेत्री बलबीर कौर ने वार्ड नं 61 से ठोकी दावेदारी
कांग्रेस पार्टी में पिछले 20 साल से पार्टी की सेवा कर रही बलबीर कौर ने वार्ड नंबर 61 से दावेदारी ठोकी है। बलवीर कौर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में बतौर महिला नेत्री के तौर पर कर्तव्य निभा रही है वार्ड के लोगों की समस्याओं को कई वर्षों से हाल भी करवाया जा रहा है जालंधर से मेंबर पार्लियामेंट रहे स्वर्गीय चौधरी संतोष सिंह और उनके परिवार का उन पर हमेशा ही आशीर्वाद रहा है आज भी उनके परिवार के साथ उतना ही प्रेम प्यार है चौधरी परिवार हमेशा ही लोगों की समस्याएं हल करवाने में सफल रहा है बलवीर कौर ने कहा कि वेस्ट हलके में कांग्रेस पार्टी का पूरा जोर है बलबीर कौर ने यह भी कहा यह पार्टी कई वर्षों से एक जुट है। वार्ड के लोग भी इस बार बलबीर कौर कि आज तक की कार्यकारिणी को देखते हुए उसे इस बार अपने इलाके से पार्षद बनते देखना चाहते हैं क्योंकि लोगों का कहना है कि बलबीर कौर हमेशा अपने वार्ड और सभी लोगों के दुख सुख में हमेशा साथ खड़ी रहती हैं इतना ही नहीं इसके साथ-साथ अपने वार्ड में जो भी छोटी से लेकर बड़ी तक समस्याएं होती हैं उसे भी हाल करवाती हैं






Login first to enter comments.