आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
*भगवंत मान सरकार का शासन व प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है उसे जगाने के लिए जनता को सड़कों पर उतरना होगा:किशन लाल शर्मा*
अजीत नगर व बलदेव नगर के बच्चे,बुजुर्गों और महिलाओं ने भगवंत मान का पुतला फुक पिछले 1 साल की पानी की समस्या के कारण किया सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन।
आज 29 अगस्त ( ) आज मोहल्ला अजीत नगर बलदेव नगर वासियों ने पिछले 1 साल से टुटियों में आ रहा गंदा पानी की समस्या को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फुका और भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोहल्ला निवासियों ने छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तख्तियां भगवंत मान शर्म करो साफ पानी का प्रबंध करो जो सरकार साफ पानी उपलब्ध न करवा सके उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं के नारों से गुंजा क्षेत्र।
इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा कि कितने शर्म की बात है की भगवंत मान सरकार ने 1 साल में पंजाब का विकास नहीं विनाश कर दिया है। पिछले 1 साल से अजीत नगर बलदेव नगर वासी गंदा पानी पीने से मजबूर हो गए हैं और इलाके में बीमारियां फैल रही हैं और आम आदमी पार्टी के नेता व नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं उनको जगाने के लिए अब जनता को सड़कों पर उतरना होगा तभी पानी की समस्या का समाधान होगा और शर्मा ने कहा कि जिन-जिन नगर निगम अधिकारियों ने इस पानी की समस्या का समाधान नहीं किया उनके ऊपर भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इलाके में फैल रही बीमारियों के जिम्मेदार नगर निगम अधिकारी व आम आदमी पार्टी के नेताओं पर होनी चाहिए। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों से पहले जनता से वादा किया था एक मौका आपको दो और पंजाब का चौहमुखी विकास होगा। उल्टा आम आदमी पार्टी ने पंजाब की भोली भाली जनता के साथ धोखा किया। ओर शर्मा ने कहा की कल डीसी को भगवंत मान और गवर्नर के नाम एक मांग पत्र सौंपा जाएगा उसमें मांग की जाएगी पिछले 1 साल से पी रहे इलाका वास गंदा पानी उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री जवाब दें क्यों ऐसा हुआ और नगर निगम अधिकारियों के ऊपर तुरंत कार्रवाई करें अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते उससे यह सिद्ध होता है आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता से झूठे वादे कर रही है और मुख्यमंत्री को चाहिए कि जिन परिवारों में गंदे पानी से बीमारियां फैली है उन्हें मुआवजा भी दिया जाए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की ने कहा की बड़ी शर्म की बात है 1 साल से इलाका निवासी पीने के पानी से त्रस्त हैं और नगर निगम अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। और उन्होंने कहा कि अगर गंदे पानी की समस्या का जल्द समाधान ना हुआ तो जनता सड़कों पर उतरेगी।
इस अवसर पर शाम शर्मा, अजमेर सिंह बादल, सुरेश कालिया, रणवीर नना, सरताज अलवी l, संदीप तोमर, नवीन भल्ला, गोपाल सिंह, बाला रानी, सरोज रानी, ज्योती कुमारी, दीपक कुमारी,सचिन,सोनू,बिट्टू, राजेश ठाकुर, गीता रानी, अमृतपाल सिंह,मनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मुखविंदर सिंह, किरण कौर, गुलशन सिंह आदि भारी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग शामिल थे।
कैप्शन:भगवंत मान का पुतला जलाते हुए किशन लाल शर्मा,गुरप्रीत विक्की,शाम शर्मा, रणवीर नना,सुरेश कालिया, अजमेर सिंह बादल व अन्य।
कैप्शन 2: टूटियों में आ रहा पीने का गंदे पानी की बोतलों को लेकर प्रचंड प्रदर्शन करती हुई भारी संख्या में महिलाएं।






Login first to enter comments.