पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जालंधर 17 अगस्त:: वार्ड नंबर 78 में पूर्व पार्षद जगदीश समराय और आशा समराय (कोंग्रेस नेत्री) की अध्यक्षता में सावन महीने का पर्व तीज बहुत ही धूमधाम से गुरु नानक नगर सी ग्रीन इंटरनेशनल स्कूल मैं मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती कर्मजीत कौर चौधरी, (इंचार्ज लोकसभा जालंधर कोंग्रेस पार्टी ), विशेष तौर पर उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि पंजाब की विरासत को सुरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए हम सभी को मिलकर संभालने की जरूरत है ,आज हमारे बच्चों को भी इस त्यौहारो के बारे में बताने की जरूरत है ,और सभी को इकट्ठे होकर और मिल जुल कर इस तरह के त्यौहार मनाने की जरूरत है इस मौके पर वार्ड की महिलाओं ने पंजाबी बोलिया पा के पूरा एंजॉय किया और मौके पर विशेष तौर पर आशा समराय (कांग्रेस नेत्री), प्रवीण शर्मा , सुषमा शर्मा, उषा दत्त, वंदना कजला, शर्मिला भगत, सोनिया दत्ता ,ज्योति, पलक सेतिया, सरिता, अनीता रावत, संतोष,आशा देवी, दोबंता और भारी गिनती में महिलाएं उपस्थित थी,,,






Login first to enter comments.