Friday, 30 Jan 2026

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में प्लेन क्रैश, हादसे में रेसर का पूरा परिवार खत्म

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट पर एक बिजनेस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व नासकार (NASCAR) ड्राइवर ग्रेग बिफल के पूरे परिवार सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सेसना सी-550 विमान हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। यह हवाई अड्डा नासकार टीमों और कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों के विमानों की आवाजाही के लिए जाना जाता है, लेकिन गुरुवार की सुबह यहाँ मातम छा गया।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा और मची अफरा-तफरी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे हुआ। फ्लाइट रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हुआ है कि विमान ने सुबह 10 बजे के आसपास उड़ान भरी थी, लेकिन किसी तकनीकी कारण या अन्य वजह से वह जल्द ही वापस लौट आया। जब पायलट स्टेट्सविल एयरपोर्ट पर विमान को उतारने का प्रयास कर रहा था, तभी विमान अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। विमान गिरते ही उसमें आसमान छूती आग की लपटें दिखाई देने लगीं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन ने पुष्टि की है कि इस हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई है।

गोल्फ कोर्स पर गिरा मलबा और चश्मदीदों का खौफ
जिस वक्त यह विमान क्रैश हुआ, उस समय हवाई अड्डे के पास स्थित लेकवुड गोल्फ क्लब में कई खिलाड़ी मौजूद थे। चश्मदीद गोल्फर्स ने बताया कि उन्होंने विमान को असामान्य रूप से बहुत नीचे उड़ते देखा था। विमान की आवाज और उसकी स्थिति इतनी डरावनी थी कि कई खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। विमान का मलबा गोल्फ कोर्स के नौवें होल तक बिखर गया। इरेडेल काउंटी के शेरिफ डैरेन कैंपबेल ने आधिकारिक तौर पर मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि यह विमान ग्रेग बिफल की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था। हादसे में ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत ने खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है।

खराब मौसम और जांच के बिंदु
हादसे के कारणों की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और एफएए की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय इलाके में हल्की बारिश हो रही थी और बादल काफी नीचे थे, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा था। हालांकि, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद वापसी क्यों की, यह अभी भी जांच का विषय है। अधिकारी विमान के ब्लैक बॉक्स और पायलट के अंतिम संचार की जांच कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ या मौसम की मार की वजह से।


35

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133236