Friday, 30 Jan 2026

गुरदासपुर धमाका केस तेज मोड़ पर! DGP ने बताया-शहजाद भट्टी गैंग के तार फिर सामने आए

गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने गुरदासपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हमले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहन सिंह, निवासी रामूवाल, थाना भगता भाईका, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी।

ISI समर्थित गैंगस्टर के संपर्क में था आरोपी
जांच में पता चला है कि मोहन सिंह ISI समर्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था। अधिकारियों के अनुसार, मोहन ने शहजाद भट्टी के निर्देशों पर पंजाब में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस ग्रेनेड हमले को अंजाम देने में भूमिका निभाई।

In a major breakthrough in Gurdaspur Grenade Attack Case, Counter Intelligence, Bathinda, in coordination with Gurdaspur Police, apprehends a key accused in the Gurdaspur grenade attack.

The accused has been identified as Mohan Singh, resident of Ramuwal, PS Bhagta Bhaika,…

— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 3, 2025

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे सक्रिय नेटवर्क का विस्तार बड़ा है और इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां घटनाक्रम से जुड़े सभी संभावित लिंक और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही हैं, ताकि इस आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।


17

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133437