Friday, 30 Jan 2026

कनाडा में दहलाने वाला खुलासा: देवर ने ही भाभी को एक्सीडेंट और आग में मार डाला

कनाडा के डेल्टा शहर में लुधियाना की महिला मनदीप कौर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि उनकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके देवर ने ही की। पहले कार का एक्सीडेंट करवाया गया और फिर कार में आग लगाकर वारदात को हादसा दिखाने की कोशिश की गई।

आरोपी गुरजोत सिंह हुआ गिरफ्तार
डेल्टा पुलिस ने देवर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर उस पर कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है। मनदीप कौर मूल रूप से लुधियाना के गुज्जरवाल की रहने वाली थीं, जबकि आरोपी गुरजोत सिंह सिधवां बेट के लोधीवाल गांव का निवासी है। दोनों कनाडा में PR स्टेटस पर रह रहे थे। हत्या का असली कारण अब तक सामने नहीं आया है।

कार एक्सीडेंट और आग में मिली थी महिला की लाश
पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर की रात 11:20 बजे हाईवे 17 के 7000 ब्लॉक में एक कार हादसा हुआ। हादसे के बाद कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर एक महिला का जला हुआ शव मिला, जिसकी पहचान 30 वर्षीय मनदीप कौर के रूप में हुई।

जांच में खुली साजिश, कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किए
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह एक योजनाबद्ध हत्या थी। देवर ने पहले कार का एक्सीडेंट करवाया और फिर कार को आग के हवाले किया। 25 नवंबर को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट अदालत में पेश की, जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिए।

कुछ महीने पहले ही हुई थी महिला की शादी
मनदीप कौर की शादी इसी साल 7 मार्च को सिधवां बेट के लोधीवाल गांव के अनमोल जीत के साथ हुई थी। शादी के बाद मनदीप एडमॉन्टन से डेल्टा शहर में अपने ससुराल के साथ रहने लगी थीं।

परिवार को बताया गया था एक्सीडेंट
मनदीप के पिता जगदेव सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर को उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट में निधन हो गया है। लेकिन बेटे हैरी ने मामले में शक जताते हुए पुलिस में शिकायत की। इसके बाद अंतिम संस्कार रोक दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।

परिवार को इंसाफ की उम्मीद
पुलिस जांच पूरी होने के बाद 16 नवंबर को मनदीप कौर का अंतिम संस्कार और अंतिम अरदास की गई। अब परिवार को उम्मीद है कि हत्या के आरोपी को सख्त सजा मिलेगी और मनदीप को न्याय मिलेगा।


30

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132895