लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के शताब्दी समारोह को लेकर प्रदेशभर में विशेष व्यवस्थाएं कर रही है। इसी के तहत प्रशासन उन सभी क्षेत्रों में ‘ड्राई डे’ घोषित करने की तैयारी में है, जहां-जहां से नगर कीर्तन गुजरेगा। इसका उद्देश्य इन इलाकों में पूर्ण पवित्रता बनाए रखना और शराब की बिक्री व परोसे जाने पर रोक लगाना है।
श्रीनगर से निकला नगर कीर्तन, पठानकोट में प्रवास
श्रीनगर से रवाना हुआ नगर कीर्तन आज पठानकोट पहुंच चुका है, जहां यह आज रात विश्राम करेगा। प्रशासन ने यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा और सफाई के विशेष इंतजाम किए हैं।
20 नवंबर 2025 को नगर कीर्तन माधोपुर, सुजानपुर, मलिकपुर, छोटी नहर, टैंक चैक, बस अड्डा पठानकोट, लाइटों वाला चौंक और मिशन चौंक से होकर गुज़रेगा। रात को इसका प्रवास श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में होगा।
21 नवंबर को होशियारपुर की सीमा में प्रवेश
अगले दिन 21 नवंबर को नगर कीर्तन पठानकोट से आगे सिंगल चैक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल और मानसर टोल प्लाजा होते हुए जिला होशियारपुर की सीमा में प्रवेश करेगा। मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात रहेंगी।
22 नवंबर से श्री आनंदपुर साहिब में शुरू होगा मुख्य समागम
22 नवंबर से श्री आनंदपुर साहिब में भव्य शताब्दी समागम शुरू होंगे। यहां भी प्रशासन ड्राई डे घोषित करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं। समारोह में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न धर्मों के गुरु, संत और समाज के प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे।






Login first to enter comments.