Friday, 30 Jan 2026

पंजाब सरकार एक्शन में, पहले SSP अब SHO को किया सस्पेंड

पंजाब सरकार पुलिस विभाग में लापरवाही को लेकर बेहद सख्त रवैया अपना रही है। अमृतसर के एसएसपी को सस्पेंड करने के मामले के बाद अब राजपुरा में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने राजपुरा थाना सिटी के एसएचओ (SHO) किरपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

इस कारण किया सस्पेंड
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के पीछे का मुख्य कारण हाल ही में राजपुरा-सरहिंद रोड पर हुई एक आपराधिक घटना है। कुछ दिन पहले वहां स्थित एक ढाबे पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें ढाबा मालिक का भतीजा पारस घायल हो गया था। आरोप है कि एसएचओ किरपाल सिंह ने इस मामले में जांच में ढिलाई बरती। इसी लापरवाही को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने उन पर यह कार्रवाई की है।

इसे दी गई नई जिम्मेदारी
किरपाल सिंह को हटाने के बाद विभाग ने तुरंत प्रभाव से नई नियुक्ति भी कर दी है। थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को अब थाना सिटी का कार्यभार सौंपा गया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं- सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। सीएम ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई उसी सख्त नीति का हिस्सा मानी जा रही है।


22

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133628