Friday, 30 Jan 2026

मोहाली में कार से निकली करोड़ों की करंसी… लेकिन सच जानकर पुलिस भी दंग!

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने फेक करंसी का बड़ा नेटवर्क पकड़ने में सफलता पाई है। पुराना अंबाला-कालका हाईवे स्थित घग्गर पुल के पास लगाए नाके पर पुलिस को एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 9.88 करोड़ रुपए की नकली करंसी मिली। इसके साथ 11.05 लाख रुपए की असली करंसी भी बरामद की गई है।

स्कार्पियो में असली नोटों के बीच छिपा रखे थे नकली नोट
पुलिस के अनुसार आरोपी बड़ी चालाकी से असली नोटों की गड्डियों के अंदर फर्जी नोट डालकर उन्हें असली दिखाने की कोशिश कर रहे थे। गाड़ी की तलाशी दौरान नोटों का पूरा जखीरा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोटों की गुणवत्ता और सोर्स की जांच के लिए स्पेशल टीम बना दी गई है।

हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार
पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले सचिन और गुरदीप सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि इन दोनों पर पहले भी 7 करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली करंसी कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी।

गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि डीएसपी की अगुआई में एक जांच टीम बनाई गई है। टीम पूरे गिरोह के नेटवर्क, सप्लाई चेन और छिपे साथी आरोपियों की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


65

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133802