Friday, 30 Jan 2026

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग पर हिंसक प्रदर्श, पुलिस का लाठीचार्ज, 70 लोग हिरासत में

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सोमवार को माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। छात्र संगठनों ने सीनेट चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इस बार यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार छात्र संगठनों के साथ किसान यूनियन, मुलाजिम यूनियन और धार्मिक संस्थाओं के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने तोड़े गेट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
धरने के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने PU का गेट तोड़कर धरना स्थल तक पहुंचने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल हुए। वहीं, अफरातफरी के बीच 17 लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें भी मिली हैं।

ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
प्रदर्शन का असर पूरे चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में देखने को मिला। यूनिवर्सिटी के आसपास भारी ट्रैफिक जाम लग गया। पांच मिनट का सफर तय करने में लोगों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था। जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही।

दो हजार पुलिसकर्मी तैनात, 12 जगह नाके लगाए गए
बड़े प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने पहले से ही सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे। रविवार शाम से ही दो हजार पुलिसकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए थे और 12 जगह स्पेशल नाके लगाए गए थे। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी दो बार PU के गेट नंबर एक को तोड़कर अंदर पहुंचे। मौके पर एसएसपी कंवरपाल कौर भी मौजूद थीं। उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी।


46

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133070