Friday, 30 Jan 2026

पलभर में चीखों में बदला सफर: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार भिड़ंत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

#छत्तीसगढ़ के #बिलासपुर में कोरबा #पैसेंजरट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई pic.twitter.com/QiD0VtFx9O

— tazeen naaz (@naaz_30naaz) November 4, 2025

 

मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान तेजी से चल रहा है। कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं एक मासूम बच्चे को भी जीवित बचाया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ अफसर मौके पर, कई ट्रेनें रद्द
रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को साइट पर भेजा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी बिलासपुर से रवाना हो चुके हैं। फिलहाल पूरे रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द या रूट डायवर्ट की गई हैं। राहत-बचाव दल लगातार मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं।


45

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134120