पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
विदेश से चल रहा था रंगदारी वसूली गैंग का नेटवर्क
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : रंगदारी गिरोह के सदस्य से पूछताछ में सामने आया कि यह वसूली गैंग न सिर्फ पंजाब, बल्कि दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं, गैंग के तार विदेश से भी जुड़े हुए हैं और वसूली के लिए कई बार विदेशी नंबर से फोन किए जाते थे। विदेश में बैठा मुख्य सरगना दिल्ली में मौजूद साथियों की मदद से पंजाब और अन्य राज्यों के व्यापारियों,बिल्डरों और अन्य लोगों को धमकी भरे काल करवाता था। ये काल मुख्य रूप से विदेशी नंबर से किए जाते थे, ताकि कालर की पहचान छिपी रहे।यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित का सीधा संपर्क विदेश में बैठे इस मुख्य व्यक्ति से था, जो वसूली की रकम का एक हिस्सा विदेश भेजने के लिए हवाला चैनल का इस्तेमाल करता था। गैंग के सेंदस्य इंटरनेट मीडिया एप व इंटरनेट कालिंग माध्यम से संपर्क में रहते थे, जिससे पुलिस को उनकी बातचीत ट्रेस करने में कठिनाई हो रही थी।
जांच अधिकारियों का कहना है कि विदेश में बैठा सरगना भारत में साथियों के जरियें न सिर्फ वसूली वसूला करवाता था, बल्कि डर का माहौल बनाकर नए टारगेट भी चुनता था। गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय हैं।
रिमांड खत्म होने पर आरोपित को भेजा जेल
गिरफ्तार आरोपित का तीन दिन का रिमांड वीरवार को खत्म हो गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया, लेकिन अदालत ने जेल भेज से दिया। पुलिस अब उसे फिर प्रोडक्शन वारंट पर ले सकती है, ताकि अन्य आरोपितों और विदेशी संपर्कों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित दूसरे राज्यों में बैठे लोगों के संपर्क में कैसे आया और विदेश से वसूली के आदेश कैसे मिलते थे।






Login first to enter comments.