Friday, 30 Jan 2026

भजन गायक हंसराज रघुवंशी को गैंगस्टर के नाम पर जान से मारने की धमकी, 15 लाख की रंगदारी मांगी

प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को सनसनीखेज धमकी और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताकर गायक और उनके परिवार से फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए ₹15 लाख की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।

गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर, जीरकपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रशंसक बनकर बनाया विश्वास का जाल

शिकायत के अनुसार, आरोपी राहुल नागड़े ने वर्ष 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हंसराज रघुवंशी से मुलाकात की थी। उसने खुद को प्रशंसक बताया और धीरे-धीरे गायक की निजी जिंदगी में घुसपैठ कर ली।

• राहुल ने गायक के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को उनका 'छोटा भाई' बताना शुरू कर दिया।

• 2023 में वह बिना बुलाए गायक की शादी में भी शामिल हुआ और परिवार तथा टीम के सदस्यों के संपर्क नंबर हासिल कर लिए।

गैंगस्टर के नाम पर दी धमकी

नजदीकी बनाने के बाद, राहुल ने गायक की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को धमकी देना शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और गोल्डी बराड़ से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने ₹15 लाख की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

लोकप्रियता का दुरुपयोग कर प्रशंसकों को ठगा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल, गायक की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए 2024 से फर्जी पहचान के जरिए प्रशंसकों से पैसे और महंगे उपहार भी वसूल रहा था। वह खुद को गायक का भाई बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।

जब इस ठगी के संबंध में शिकायतें आने लगीं, तो मई 2025 में हंसराज रघुवंशी ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इससे नाराज होकर राहुल ने गायक और उनके परिवार को धमकी देना शुरू कर दिया।

जीरकपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले तीन वर्षों में सोची-समझी साजिश के तहत गायक की प्रसिद्धि का फायदा उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


52

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133043