Friday, 30 Jan 2026

आनन्द माधव, सदस्य एआईसीसी ने समर्पित कांग्रेसजनों की बैठक की, कांग्रेस को बिहार में बचानें की मुहिम पर चर्चा की ।

आज स्थानीय होटल सम्राट में समर्पित कांग्रेसजनों की बैठक संपन्न हुई जिन्होंने कांग्रेस को बिहार में बचानें की मुहिम छेड़ी है।

पटना आज तिथि 22 अक्टूबर (सोनू) : बिहार कांग्रेस की बोली लगाने वाले प्रभारी एवं सह प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से बिहार से वापस बुलाया जाए एवं उन्होंने बिहार कांग्रेस की दुर्दशा की है इसके लिये उनपर जाँच समिति का गठन किया जाए।
उनकी जगह राजनीतिक नेताओं को ज़िम्मेदारी दी जाए और जिनकी देखरेख में चुनाव संपन्न हो।
अध्यक्ष एवं विधानमंडल दल के नेता स्वयं चुनाव लड़ रहे तथा बहुत ही कमजोर अध्यक्ष हैं, अतः: कार्यकारी अध्यक्ष की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जाए, जिनकी देखरेख रेख में बिहार कांग्रेस का दैनिक कार्य एवं चुनाव संपन्न हो।
हमारे प्रतिनिधिमंडल को हमारे जननायक राहुल जी समय दें जिससे हम उनको सचाई से अवगत करा सकें और बिहार कांग्रेस को बचानें की एक क़वायद कर सकें |

समर्पित कांग्रेसजन कल का सदाक़त आश्रम में उपवास व सह धरना प्रदर्शन* होगा ।

आनन्द माधव, ने बताया की कल दिनांक *23/10/2025* को *सदाक़त आश्रम में उपवास सह धरना प्रदर्शन* किया जाएगा , ताकि आवाज़ दिल्ली तक पहुँच सके।
मुहिम कांग्रेस को बचानें की है, उसको गिरवी रखनेवालों से मुक्त करानें की है : आनन्द माधव,
बिहार कांग्रेस बचेगी तो राष्ट्रीय कांग्रेस बचेगी। हम बिहार जीतेंगे तो देश जीतेंगे, राहुल जी भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।
क्षति प्रबंधन का समय अभी भी है, पर शीघ्र करना होगा।
हम तबतक संघर्ष करते रहेंगे जब तक कि हमारी आवाज़ राहुल जी तक नहीं पहुँचे और हमें हमारे प्रश्नों का उत्तर ना मिल जाये।

 

मीटिंग में आनन्द माधव, सदस्य एआईसीसी, पूर्व प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष, रिसर्च विभाग, बिहार कांग्रेस छत्रपति यादव, विधायक 
गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही, पूर्व विधायक डा अजय कुमार सिंह, पूर्व सदस्य, बिहार विधान परिषद सुधीर कुमार उर्फ बँटी चौधरी , पूर्व विधायक मधुरेंद्र सिंह, सदस्य, एआईसीसी राज कुमार राजन, पूर्व अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस एवं पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार कांग्रेस कैसर खान, पूर्व महासचिव, बिहार कांग्रेस ‌नागेंद्र पासवान विकल, पूर्व अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस एवं पूर्व महासचिव , बिहार कांग्रेस कंचना सिंह, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस बॉंका
सूरज सिन्हा, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस सुधा मिश्रा, वरीय नेत्री, बिहार कांग्रेस  अरूण पाठक, वरीय नेता अजय प्रताप सिंह, वरीय नेता
रेखा पटेल, उपाध्यक्ष, महिला कांग्रेस, बिहार वसी अख़्तर, वरीय नेता
आलोक हर्ष, वरीय नेता उर्मिला सिंह नीलू , वरीय नेत्री 
सत्येन्द्र कुमार सिंह, वरीय नेता उपस्थित थे ।


85

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132895