इटली से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें चार पंजाबी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 5 अन्य युवक घायल भी हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार इन युवकों को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।
मृतक जालंधर और रोपड़ के
इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवाने वाले चार युवकों में से तीन जालंधर जिले के और एक रोपड़ जिले का निवासी था। मृतकों की पहचान हरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह (शाहकोट के मेदा गांव, जालंधर निवासी), मनोज कुमार (आदमपुर निवासी), जसकरण सिंह (रोपड़ निवासी)
काम की तलाश में गए थे इटली
मृतक युवकों में से कुछ हाल ही में इटली पहुंचे थे। हरविंदर सिंह तो सिर्फ तीन महीने पहले ही इटली गए थे, जबकि सुरजीत सिंह पिछले साल दिसंबर 2024 में यहां पहुंचे थे। सुरजीत सिंह के भाई ने बताया कि सुरजीत पहले दुबई में काम करते थे, लेकिन वहां काम ठीक न चलने के कारण उन्होंने इटली जाने का फैसला किया था। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी युवक काम पर जा रहे थे।
Login first to enter comments.