Friday, 30 Jan 2026

जालंधर में पटाखों को लेकर पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेश, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई 

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने आदेश जारी किए हैं कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अधिकृत लाइसेंसशुदा दुकानों को छोड़कर पटाखों की बिक्री की इजाज़त नहीं होगी। साइलेंस ज़ोन (अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों के पास) में किसी भी समय पटाखे चलाने पर पूरी पाबंदी होगी। 

इसके अलावा सूच्ची पिंड की सीमा के अंदर और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तेल टर्मिनलों के 500 गज के घेरे के भीतर भी पटाखे नहीं चलाए जाएंगे।

आदेशों में यह भी कहा गया है कि खिलौनों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के तौर पर आयात किए पटाखों पर पूरी पाबंदी होगी। लाइसेंसधारक को दुकान पर बिक्री के लिए पटाखे केवल लाइसेंसी फैक्टरी या कंपनी से मंज़ूरशुदा ही खरीदने की अनुमति होगी। लाइसेंसधारक केवल ग्रीन पटाखे ही बेच सकेंगे। 

आदेशों के अनुसार जुड़े हुए पटाखों जैसे लड़ी आदि के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर भी पूरी तरह पाबंदी है, जिससे बड़े पैमाने पर हवा, ध्वनि प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। लाइसेंसधारक विदेशी मूल के पटाखे न तो रखेगा, न प्रदर्शित करेगा और न ही बेचेगा।

आदेशों में यह भी कहा गया है कि दिवाली के त्योहार पर केवल रात 8 बजे से रात 10 बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा क्रिसमस और नए साल पर रात 11:55 बजे से रात 12:30 बजे तक और गुरुपर्व पर सुबह 4 बजे से सुबह 5 बजे तक तथा रात 9 बजे से रात 10 बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति होगी।

आदेशों में यह भी कहा गया है कि कमिश्नरेट पुलिस की सीमा में अधिकृत लाइसेंसशुदा दुकानों को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर पटाखों का भंडारण नहीं किया जा सकता। यह आदेश 7.11.2025 तक लागू रहेगा।


63

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133008