Friday, 30 Jan 2026

पंजाब में 2 मासूम भाईयों की हुई दर्दनाक मौ'त, गहरे सदमे में परिवार

तरनतारन में बारिश का कहर परिवार पर ऐसा टूटा कि उनका सबकुछ ही उजड़ गया। बारिश के कारण परिवार के 2 मासूम भाईयों की सीवरेज के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बच्चों की पहचान प्रभप्रीत 11 साल और प्रिंस प्रीत 9 साल के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है।

पीड़ित पिता निशान सिंह ने बताया कि वह बुर्ज पूहलां गांव में रहते हैं और काफी ज्यादा बारिश होने के कारण जगह-जगह पर पानी भरा हुआ था। इस दौरान गांव के ही कुछ लोग उनके बेटे प्रिंस और भतीजे प्रभप्रीत को अपने साथ लेकर गए। इस रास्ते में दोनों बच्चे सीवरेज के गड्ढे में गिर गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई।  


57

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132909