श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
खाली प्लाटों से कूड़ा साफ न करने पर नोटिस
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : जालंधर खाली प्लाटों से कूड़ा हटाने के डिप्टी कमिश्नर डा हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर शहर में 289 प्लाट मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। डीसी ने प्लाट मालिकों को 10 जुलाई अपने खसी प्लाटों से कूड़ा व अन्य मटीरियल हटवाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा प्लाटर्टी की चारदीवारी या बाड़ लगाने के भी आदेश दिए गए हैं ताकि अवैध रूप से कूड़ा डालने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर नगर निगम जालंधा ने 99, नगर कौंसिल आदमपुर ने 14, नगर पंचायत अलावलपुर 4. नगर कॉसिल भोगपुर 25. नगर पंचायत बिलगा ने 8, नगर कॉसिल गौराया 9, नगर कॉसिल करतारपुर ने 14, नगर पंचायत लेोहियां खास ने 29, नगर पंचायत महितपुर 30, नगर कॉसिल नकोदर 9, नगर कॉसिल फिल्लौर ने 16. नगर कॉसिल नूरमहल 5 और नगर पंचायत शाहकोट ने 27 नोटिस जारी किए हैं।
वहीं नगर निगम ने मंगलवार को करीब 25 और बुधवार को 100 से ज्यादा नोटिस जारी किए थे। डीसी हा.अग्रवाल ने बताया कि प्लाट मालिकों को नोटिस जारी होने की तिथि से दो दिन के भीतर प्लाटों की सफाई करवानी होगी। ऐसा न करने पर ए सरकारी विभाग सफाई करवाएंगे, जिसका खर्च प्लाट मालिक से जुमनिए के तौर पर यसूज जाएगा।






Login first to enter comments.