श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने शहर में लगे नाकों का लिया जायजा
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मंगलवार को सिटी सीलिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान शहर में 30 जगहों पर नाके लगाए गए, जिसका जायजा उन्होंने खुद लिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर नाके लगाए गए, जिसमें संविधान चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, बस्ती बावा खेल नहर, रविदास चौक, पीएपी चौक, रामामंडी चौक, दकोहा रोड, पठानकोट बाईपास, लम्मा पिंड चौक, फोकल प्वाइंट, वेरका मिल्क प्लाट सहित कई इलाके मौजूद हैं। सीपी कहा कि 16 उच्च अधिकारी और वह स्वयं इन नाकों का निरीक्षण कर रही हैं।






Login first to enter comments.