पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
CBI की बड़ी कामयाबी
26 साल बाद लौटाई गई भारत की Wanted Women
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : भारत में करोड़ों की धोखाधड़ी कर अमेरिका भागी मोनिका कपूर को आखिरकार CBI ने अमेरिका से गिरफ्तार कर भारत लाने में कामयाबी हासिल की है। करीब 26 साल से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही मोनिका कपूर को अब आखिरकार पकड़ लिया गया है। CBI की टीम उसे अमेरिका से भारत लेकर आ गई है।
बता दें कि मोनिका पर आरोप है कि उसने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर ज्वेलरी के कारोबार के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी नियमों का गलत फायदा उठाते हुए करीब 5.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
गौरतलब है कि यह मामला साल 1999 का है, जब मोनिका भारत से भागकर अमेरिका चली गई थी। 2006 में उसे ‘Wanted’ घोषित कर दिया गया था, जबकि उसके दोनों भाइयों को 2017 में अदालत ने दोषी ठहरा दिया था।
जब भारत ने मोनिका के प्रत्यर्पण की मांग की, तो उसने अमेरिका में कोर्ट से कहा कि भारत में उसे प्रताड़ना का डर है। लेकिन अमेरिकी अदालत और विदेश विभाग ने उसकी बात को खारिज कर दिया, जिसके बाद उसे भारत लाने की अनुमति मिल गई।CBI ने इसे आर्थिक अपराधों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।






Login first to enter comments.