पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जालंधर के इस इलाके में GST की हुई Raid
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : शहर के शास्त्री चौक नजदीक सहदेव मार्कीट में उस समय बवाल मच गया जब जी.एस.टी. अधिकारियों ने अचानक रेड कर दी, जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने उक्त अधिकारियों को ही बंधक बना लिया। इसके बाद गुस्साएं दुकानदारों ने सभी दुकानें बंद कर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
खालसा सेल्स एजैंसी के मालिक के अनुसार जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों द्वारा दबिश दी और उनके सामान को जब्त कर उन्हें कारोबार नहीं करने दिया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि हम कारोबार नहीं करेंगे तो टैक्स कैसे भरेंगे। उधर, जी.एस.टी. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई धक्केशाही नहीं की है, सिर्फ अधिकारी इंस्पेक्शन कर रहे थे। उनका कहना है कि उन्हें खालसा सेल्स एजैंसी को लेकर इनपुट मिली थी, जिसके आधार पर जांच की जा रही थी। वहीं मार्किट प्रधान का कहान है कि अगर किसी व्यापारी की गलती है तो उसे डिपार्टमेंट में बुलाकर समाझे नहीं मानें तो कार्रवाई लाजमी है। लेकिन ऐसे कारोबारियों के काम में विघ्न डालकर उन्हें डराना सरासर गलत है।






Login first to enter comments.