Sufi singer and BJP leader Hans Raj Hans retired from politics …
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार बिक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है। मजीठिया ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में खामियां होने के कारण आज की सुनवाई टल गई है। अब 8 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई होगी।
इस कारण टली याचिका
सरकारी वकील ने कहा कि मजीठिया के वकीलों ने अर्जी लगाई थी, लेकिन वह कानूनी तौर पर वैध नहीं थी। इसलिए उन्होंने उस अर्जी को वापस ले लिया है। वहीं जीठिया के वकीलों ने कहा कि कल आए रिमांड ऑर्डर में 6 जून लिखा था, जबकि आज सुबह आए ऑर्डर में 6 जुलाई लिखा है। ऐसे में सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी। अब मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
4 दिन की रिमांड पर हैं मजीठिया
आपको बता दें कि इस मामले में कल भी सुनवाई हुई थी। जिस पर कोर्ट ने कल यानी 4 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। फिलहाल मजीठिया को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। मजीठिया ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी को अवैध बताया है और रिमांड आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। आय से अधिक संपत्ति में गिरफ्तार बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। यह रिमांड रविवार 6 जुलाई को खत्म होगी।
25 जून को किया गया था अरेस्ट
बिक्रम मजीठिया के घर 25 जून को सुबह-सुबह विजिलेंस अधिकारियों ने रेड की थी। विजिलेंस के 30 अधिकारी मजीठिया के घर रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने विजिलेंस अधिकारियों पर धक्का मारने के आरोप भी लगाए थे। दोपहर सवा 12 बजे मजीठिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।






Login first to enter comments.