श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
वार्ड नंबर 51के लोगों की समस्याओं को लेकर मेयर से मिले चेयरमैन सुभाष गोरिया
पहल के आधार पर समस्याओं का किया जाएगा हल - विनीत धीर
जालंधर (राजन) : जालंधर वेस्ट में पड़ती वार्ड नंबर 51 की प्रभारी प्रवीण गोरिया ने पति समाजसेवी एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया ने आज बुद्धवार को जालंधर के मेयर वनीत धीर से विशेष मुलाकात की और मेयर वनीत को वार्ड नंबर 51 में आ रही सस्याओ के बारे में बताया। सुभाष गोरिया ने कहा कि वार्ड नंबर 51 में पड़ते पाले के खूह न्यू दशमेश नगर वाली सभी सड़के,गीता कॉलोनी की सड़के,न्यू गीता कॉलोनी की सड़कें और लिटल इंडिया स्कूल वाला मुख्य रोड़ बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा वही वार्ड में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग भी की गई।सभी समस्याओं को सुनते हुए मेयर वनीत धीर ने सबंधित एस डी ओ हरप्रीत सिंह को सड़कों का एस्टिमेट बनाने के लिए आदेश दे दिया और स्ट्रीट लाइटों के लिए संबधित एस डी ओ को वार्ड में नई लाइटें लगवाने के लिए कहा गया। उन्होंने ने कहा की लोगों के काम को पहल के आधार पर किया जाएगा।






Login first to enter comments.