Sufi singer and BJP leader Hans Raj Hans retired from politics …
भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा की हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत पर 16 जुलाई की नई तारीख दी है। बता दें कि राजन अरोड़ा करप्शन के मामले में फरार चल रहे हैं
इससे पहले विधायक रमन अरोड़ा ने कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की है। वह पिछले एक महीने से पटियाला की नाभा जेल में बंद हैं। कुछ दिन पहले रमन अरोड़ा ने बीमारी से ग्रस्त होने के चलते इलाज़ की अर्जी भी लगाई थी। जिसके चलते उन्हें पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कहा जा रहा है कि बीमारी के आधार पर रमन अरोड़ा के वकील की तरफ ज़मानत याचिका दायर की गई है। इसी केस में गिरफ्तार में महेश मुखीजा की जमानत की अर्जी पर सुनवाई 8 जुलाई को होगी और इसी केस में गिरफ्तार नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की जमानत की अर्जी पर सुनवाई 5 जुलाई को होगी।






Login first to enter comments.