Thursday, 29 Jan 2026

सुखबीर बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में, सुबह लिखा था -अकाली दल कार्रवाई से नहीं डरेगा 

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को समर्थकों समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही बादल के समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया है। सभी को पुलिस वैन में बैठाकर लेकर जाया जा रहा है। 

अंब साहिब में माथा टेकने जा रहे थे

सुखबीदर बादल मोहाली के अंब साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान ही पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ सुखबीर बादल ने रास्ता रोकने का कारण पूछा। जिसके बाद एसपी मनप्रीत से बहस भी हुई।पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे नहीं जाने दिया जा सकता। वहीं एसपी से सुखबीर बादल ने परमिशन दिखाने को कहा। बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस अरविंद केजरीवाल के इशारे पर धक्का कर रही है। 

पंजाब में अघोषित इमरजैंसी लागू -बादल
सुखबीर बादल ने सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि भगवंत मान ने पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा झूठे मामले में फंसाए गए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज मोहाली जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है और यहां तक ​​कि सभी प्रमुख सड़कों पर लगाए गए नाकों पर भी उन्हें रोका जा रहा है। 

अकाली दल कार्रवाई से नहीं डरेगा
उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की दमनकारी कार्रवाई कायरता की निशानी है। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बिक्रम के लिए उमड़ रहे समर्थन से घबरा गए हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अकाली दल और उसके कार्यकर्ता इस तरह की दमनकारी कार्रवाई से नहीं डरेंगे। पहले भी अकालियों ने जनांदोलनों के जरिए दमन का मुकाबला किया है। अब भी हम पंजाबियों के समर्थन से भ्रष्ट और तानाशाह आम आदमी पार्टी सरकार को करारा सबक सिखाएंगे।  

मजीठिया की है कोर्ट में पेशी
बता दें कि आज मजीठिया की रिमांड का आखिरी दिन है और उनकी मोहाली की कोर्ट में पेशी की जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अकाली वर्करों और सुखबीर बादल को इसलिए हिरासत में लिया है ताकि यह मजीठिया की पेशी के दौरान किसी तरह का कोई हंगामा न करें।
 


38

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132755