Saturday, 31 Jan 2026

श्री अमरनाथ यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 3 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा

3 जुलाई से शुरू हो श्री अमरनाथ यात्रा की जम्मू में आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। प्रशासन की तरफ से स्पेशल रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं। पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू से रवाना होगा और इसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। सभी तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा में ही कश्मीर तक जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों के ठहरने के लिए जम्मू संभाग में 106 लॉजमेंट केंद्र भी बनाए गए हैं।

आईजीपी जम्मू भीमसेन टूटी ने कहा है कि श्रद्धालुओं को अकेले यात्रा नहीं करनी चाहिए बल्कि जम्मू से रवाना होने वाले सुरक्षा काफिले के साथ ही यात्रा करनी चाहिए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 अगस्त तक ड्रोन, यूएवी और गुब्बारे के किसी भी तरह के प्लेन पर बैन लगाया गया है।इसमें पहलगाम और बालटाल दोनों रास्ते शामिल हैं। 

CRPF और PCR की निगरानी में रहेंगे शिवभक्त
इस बार CRPF जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने मिलकर पूरी यात्रा के लिए एक संयुक्त सुरक्षा योजना बनाई है। साथ ही डिजिटल मैपिंग भी की गई है ताकि हर इलाके पर पैनी नजर रखी जा सके। सुरक्षा के लिए ड्रोन, Bomb Disposal Squad, क्विक रिएक्शन टीम (QRT), K-9 डॉग स्क्वाड और ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा बलों की कुल 581 कंपनियां इस बार यात्रा के दौरान ड्यूटी पर रहेंगी। 

चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली तैनात
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए श्रीनगर बालटाल और पहलगाम मार्ग पर चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली (एफआरएस) तैनात की है। 

एफआरएस निगरानी कैमरे के फीड से चेहरे की विशेषताओं का विश्लेषण करके और उन्हें एक केंद्रीकृत डेटाबेस से मिलान करके सक्रिय आतंकवादियों और संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्करों सहित ब्लैक लिस्टेड व्यक्तियों की पहचान करता है। जब किसी चिह्नित व्यक्ति का पता चलता है, तो एक हूटर अलर्ट ट्रिगर करता है। यह सुरक्षा कर्मियों को तत्काल कार्रवाई करने और वास्तविक समय में खतरे को बेअसर करने में सक्षम बनाता है।

अमरनाथ यात्रा के हर रूट पर हजारों सीसीटीवी 
इसके इलावा अमरनाथ यात्रा के हर रूट पर हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। ये सभी बड़े बदलाव पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आतंक पर पूरी तारा से नकली कसने के लिए उठाए जा रहे हैं है।

यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
अमरनाथ यात्रा के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आरएफआईडी कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ रखें। इसके साथ ही फिजिकल फिटनेस के लिहाज से हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें। सांस वाला योग और एक्सरसाइज करें।

अमरनाथ यात्रा पर ले जाने के लिए चीजें 

गर्म कपड़े और ऊनी टोपी और मोज़े 

हवा से बचने की जैकेट

सनस्क्रीन और कीड़ों से बचने की क्रीम 

पानी से बचाने वाले जूते और कोट

ट्रेकिंग करने के लिए लाठी 

स्टील की पानी की बोतल

फर्स्ट ऐड किट 

अधिक बैटरी के साथ टोर्च 


48

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136114