श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
थाना सात में सुख समृद्धि की कामना करते हुए करवाया गया श्री सुखमणि साहिब का पाठ
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : थाना डिवीजन सात में सुख समृद्धि की कामना करते हुए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, एडीसीपी हरविंदर सिंह गिल, एसीपी रुपदीप कौर, थाना प्रभारी रमेश कुमार सहित थाने के मुख्य मुंशी गोविंद, सरबजीत सिंह सहित थाने के तमाम मुलाजिम मौजूद थे। इस दौरान लंगर भी वितरित किया गया।






Login first to enter comments.