श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
मुख्या मंत्री पंजाब से मिले चेयरमैन श्री चन्दन ग्रेवाल वाल्मीकि मज़हबी सिख समाज एवं पंजाब के मुलाजिमों की माँगो की विस्तार से चर्चा ।
जालंधर आज तिथि 07 जून (सोनू) : सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन श्री चन्दन गरेवाल ने साथियों सहित लुधियाना शहर मे पंजाब के मुख्या मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी से मिलकर वाल्मीकि मजबी सिख समाज एवं पंजाब की अलग-अलग यूनियनों से प्राप्त मांगो को मुख्या मंत्री पंजाब के समक्ष रखा और विस्तार से मांगो पर चर्चा की। जिस पर मुख्या मंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा की वाल्मीकि मजबी सिख समाज एवं पंजाब के मुलाजिमों की अति जरूरी मांगो को जल्द पुरा किया जाएगा और इस संबंध में जल्दी ही पंजाब की यूनियनों के नुमाइंदो के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग की जाएगी। इस अवसर पर शामिल बाबा प्रगट नाथ, विजय दानव,विनोद कुमार बिट्टा, सुरिंदर कुमार टोना,राजिंदर आदिया,दीपक हंस,विपन कल्याण,अक्षयराज आदि शामिल हुए।






Login first to enter comments.