श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
"विधायक रमन अरोड़ा का समधी राजू मदान गिरफ्तार"
"महेश मखीजा सब्जी व्यापारी की दुकान पर विजिलेंस की रेड दोबारा"
"कोई साड़ी वाला भी नेक्सस का हिस्सा"
G2M जालंधर 27 मई 2025: सूत्रों से बड़ी खबर सुनने मैं आ रहे है कि राजू मदान जो कि विधायक रमन अरोरा का समधी है, जिसे की आज विजिलेंस ने गुजरात सूरत की किसी कपड़ा मिल से गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है की राजू मदान भी इस नेक्सस का हिस्सा है, हिस्सेदार तो ओर भी नज़र मैं आ रहे है, जैसे कि पिछले दिनों विजिलेंस ने मकसूदां मंडी व्यापारी महेश मखीजा के घर छापामारी की थी,वही महेश मखीजा घर से गायब था तथा फोन भी बंद था वहीं विजिलेंस ने दोबारा महेश मखीजा की मकसूदां मंडी स्थित दुकान पर रेड की परंतु फिर से महेश मखीजा फरार है, वहीं पता चला है कि महेश मखीजा ने करोड़ों की दुकानें मंडी मैं ली है।
इतना ही नहीं बल्कि विधायक रमन अरोड़ा ने किसी गंजे नेता का नाम भी लिया है जिसके तार भी मकसूदां मंडी से जुड़े होने की आशंका बताई है, वही गंजे नेता और महेश मखीजा ने किसी एन आर आई की कोठी पर कब्जा कर रखने की खबर भी सामने आ रही है।
इतना ही नहीं बल्कि किसी साड़ी वाले का नाम भी सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि साड़ी वाला जग्गू चौक के पास साड़ी कारोबारी है तथा धार्मिक संगठन से भी जुड़ा हुआ है जिसका काम भी विधायक का पैसा ठिकाने लगाना बताया जा रहा है।






Login first to enter comments.