लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
जब सुरक्षा और नेता का नेक्सस बन जाता है तो समाज की सेवा नहीं हो सकती :संदीप गुप्ता
जालंधर आज तिथि 20 मई :- आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य संदीप गुप्ता ने एक चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में कहा की जब नेता को दी हुई सुरक्षा और नेता का नेक्सस बन जाता है तो समाज सेवा नहीं हो सकती, तब वह जनता से कट जाता है, उन्होंने भगवंत सिंह मान को निसीहत देते हुए कहा कि उनको सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं से सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए इसी में ही पार्टी का हित है ।






Login first to enter comments.