केजरीवाल की बेल से किसी के मुँह में लड्डू किसी के मन में लड्डू।
किया होगा हरियाणा चुनाव में असर, लगाए जा रहे कियास।
केजरीवाल का जेल से छूटना क्या हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा पहुँचाएगी।
कल आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल लगभग छ: महीने बाद बेल पे बाहर आए, जिसकी आम आदमी पार्टी वर्करों ने ढोल धमाकों पे नाच गा कर जश्न मनाए और एक दूसरे का मुँह मीठा मुँह करवा कर मनाइयाँ ख़ुशियों मनाई।
एक और सुप्रीम कोर्ट की तोते वाली फटकार पर भाजपा ख़ामोश है। दूसरी और हरियाणा में चल रहे चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के केजरीवाल के जेल से बाहर आने से भारतीय जनता पार्टी को लगता है केजरीवाल की बेल से उनके वर्करों के जोश के कारण एंटी इनकम्बेंसी वोट कटने से कांग्रेस का जितना नुक़सान होगा उतना ही कांग्रेस को नुक़सान होगा।
यह तो समय ही बताएगा किस इसका लाभ होगा किसको किसको इसका लाभ होगा, मौजूदा समय में बताएगा लेकिन भाजपा इसमें अपना फ़ायदा देख रही है। लेकिन इस समय तो भाजपा के दिल में लदु फूट रहें हैं।






Login first to enter comments.