बलराज ठाकुर ने भारत हॉकी में ब्रोंज लाने खिलाड़ियों के परिवारों के साथ ख़ुशी की साँझा
आज तिथि 09 अगस्त (सोनू भाई) : ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी के ब्रोंज मैडल जीतने पर भारत में ख़ुशी की लहर । हॉकी भारत की परंपरात्मक खेल है, जिसको लेकर लोगों में बहुत् रुचि रहती है ।
भारत द्वारा इस ओलंपिक में फिर से जीतने की ख़ुशी साँझा करने और बधाई देनें के लिए बलराज ठाकुर भारतीय टीम के खिलाडी मनप्रीत सिंह की माता मनजीत कौड़ और भाई सुखराज सिंह और खिलाड़ी मनदीप सिंह के पिता रविंदर सिंह और माता Davinderjit Kaur को मिल कर वधाई दी .
Login first to enter comments.