ਜਿਸ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਸੁਥਰਾ ਰੱਖਣ ਦੀ ਉਸਦੇ ਮੇਨ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਅੰਦਰ ਬਾਥਰੂਮਾਂ ਦਾ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਹੈ ।
मुझे दुश्मन से अपने इश्क़ सा है
मैं तन्हा आदमी की दोस्ती हूँ
बाक़र मेहदी
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
अज्ञात
किसी-किसी को अता होती है ये दौलत भी
किसी-किसी को ख़ुदा अच्छे दोस्त देता है.
आदिल रशीद
मैं चलते-चलते इतना थक गया हूँ..चल नहीं सकता
मगर मैं सूर्य हूँ..संध्या से पहले ढल नहीं सकता.
कुंवर बेचैन
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था
मीर हसन
तेरी तरह आसान नहीं वापसी मेरी
मैं रास्तों को समझता हुआ नहीं आया
Sharik kaifi






Login first to enter comments.