जालंधर लोकसभा चुनाव में पूर्व पार्षद हंस राज ढल्ल व वैस्ट ब्लाक कांग्रेस के प्रधान हरीश ढल्ल द्वारा अपनी चुनावी ड्यूटी को बखूबी निभाया गया! ढल्ल परिवार ने हर बार की तरह इस बार भी अपने वार्ड में कांग्रेस के बूथ लगाए और गर्मी के बावजूद भी पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया इस दौरान लोकसभा हलका जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने भी ढल्ल परिवार द्वारा लगाए गए चुनावी बूथों पर जाकर उनकी हौसला अफजाई की ! कांग्रेसी वर्करो और लोगो से भी मिले और धन्यवाद किया ! गौरतलब है कि 1 जून को लोकसभा की अंतिम चरण की वोट पड़ चुकी है और 4 जून को इसका परिणाम आना बाकी है !






Login first to enter comments.