पार्षद ढल्ल ने स: चरणजीत सिंह चन्नी के हक में वार्ड नंबर 33 व 37 में करवाई नुक्कड़ मीटिंग !
वार्ड नंबर 33 के पूर्व पार्षद हंसराज ढल्ल व पार्षद पुत्र व जालंधर वेस्ट के ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल द्वारा गत दिवस वार्ड नंबर 33 व 37 के अवतार नगर व अशोक नगर, निजातम नगर में जालंधर लोकसभा हलके से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की जीत निश्चित करने के लिए नुक्कड़ मीटिंग की, जिसमें विशेष तौर पर कमलजीत कौर चन्नी व उनकी बहू सिमरन कौर वार्ड नं 33 की कांग्रेस नेत्री शीतल ढल्ल और इलाका निवासी इकत्रित हुए, श्री ढल्ल ने वार्ड 33 व 37 के इलाका निवासिओं से 1 जून को कांग्रेस के हक में एक-एक अपने कीमती वोट डालने की अपील की और चरणजीत सिंह चन्नी को विजय बनाने का निवेदन किया
69
Subscribe Us
Subscribe
Or
Subscriber Social Login
|
Share News
Number of Visitors - 135797
All copyright (C) 2022 Reserved
Login first to enter comments.