न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
*केजरीवाल 7 दिन की अंतरिम जमानत मांग कर कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट को गुमराह:-सनी शर्मा*
जालंधर 27 मई (विक्रांत मदान) : )भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने केजरीवाल के कोर्ट से 7 दिन की अंतिम जमानत बढ़ाने के बयान को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहां है कि पहले यह चुनाव प्रचार करने को लेकर इन्होंने कोर्ट को अपनी सेहत का हवाला देकर गुमराह किया और अब फिर अपनी सेहत का हवाला देकर अंतिरम जमानत की मांग रखी है सनी शर्मा ने कहा कि आज तक केजरीवाल का जितना भी राजनीतिक जीवन है सब झूठ के सहारे जिया है और अब फिर से कोर्ट को झूठ बोल कर गुमराह कर रहे और इन्होंने अपने जीवन में आज तक राजनीतिक कैरियर को झूठ के सहारे ही जीया है पहले इन्होंने कोर्ट से सेहत का हवाला देकर अंतरिम जमानत ली और उन 20 दिनों में आज तक सिर्फ चुनाव प्रचार कर कोर्ट को धोखा दे रहे हैं






Login first to enter comments.