Saturday, 31 Jan 2026

*मुख्यमंत्री के शह पर शिक्षकों को मानसिक वेदना दे रहे के के पाठक: राजेश राठौड़

*नीतीश कुमार के इशारे पर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं के के पाठक: राजेश राठौड़*


*पटना. बुधवार, 22 मई, 2024 (विक्रांत मदान ) : 
 अपर शिक्षा सचिव के के पाठक के द्वारा शिक्षकों को 5:45 बजे सुबह स्कूलों में उपस्थिति को लेकर आएं ताजा आदेश पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आखिर शिक्षकों के ऊपर नाहक दबाव देने की लगातार कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शह पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि के के पाठक तो केवल मोहरा हैं असल में ये आदेश मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए निकाला गया है।

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों की टीस अब तक मुख्यमंत्री के मन में बैठी हुई है और वें शिक्षकों को अब भी अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सारे आदेश सरकार के देख रेख में शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की साजिश है। शिक्षकों की अपनी सामाजिक जीवन को भी दोयम दर्जे पर रखकर मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है। अहले सुबह विद्यालय पहुंचने के लिए उन्हें कितने तरीके से समय का प्रबंधन करना पड़ता है, शिक्षा देना कोई मार्निंग वॉक नहीं होता है जो सरकारी आदेश निकाल कर उन्हें मानसिक तौर पर अस्थिर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों को तंग करना वें बंद करें और उनसे रचनात्मक कार्य लें।
9430438222


20

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135683