Saturday, 31 Jan 2026

*अली मोहल्ला में हुई भाजपा की महारैली,बिरोधी पार्टीयों के होश उड़े--विपन सभरवाल*

 

जालंधर 20 मई (विक्रांत मदान) : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विपन सभरवाल पंजाब प्रधान भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी ने अली मोहल्ला के घोड़ेया बाले चौक में सुशील रिंकु के पक्ष में महा रैली का आयोजन करवाया।इस महारैली में लोगों का जनसमूह देखते ही बनता था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने महा रैली को सम्बोधित करते हुए कहा जम्मू कश्मीर में वाल्मीकि समाज पर जो काला कानून कांग्रेस पार्टी ने वनाया हुआ था। जिसमें वाल्मीकि समाज का कोई भी बच्चा चाहे डाक्टर बन जाए,चाहे इंजीनियर बन जाए यां आई.ए. एस. करले। उसे सिर्फ झाडू की ही नौकरी सरकारी तौर पर मिलती थी। वाल्मीकि समाज के बच्चे एस. सी.सर्टिफिकेट तक नही वना सकते थे। वह वहां जमीन भी नही खरीद सकते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उस काले कानून की धारा 370,35-ए को तोड़कर वाल्मीकि समाज को जम्मू कश्मीर में शान से जिने का हक्क दिलाया है। पिछले दिनों अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्या मंदिर बनवाया,भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर अंतर्राष्ट्रीया एयरपोर्ट का नाम रखा। आज वाल्मीकि समाज खुद देख रहा है की कौन सी पार्टी उनके साथ खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सनमान करती है। भाजपा लोकसभा के उमीदवार श्री सुशील रिंकू ने कह की आप लोग खुद भाजपा के द्वारा करवाए विकास कार्या देख सकते है। देश के किसी भी क्षेत्र में आप चले जाओ राष्ट्रीय  सड़को का कितना विकास हुआ है। जिस सफऱ को कई- कई दिन लगते थे। वह सफऱ घंटो में और घंटों का सफऱ मिंटो में हो रहा है। महिलाओं के लिए फ्री उज्वला गैस योजना शुरु की,गरीब परिबारों के लिए फ्री आट्टा दाल स्कीम, गरीब बच्चों के लिए मीड-डे मील की सकीम,आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपयों का लोग फ्री इलाज किसी भी हस्पताल से करवा रहे है। डा.अम्बेडकर फाउंडेशन के तहत किडनी,कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए करोड़ो रुपये सरकार की तरफ से मरीजों को मोहेईया करवाए जाते है। भाजपा के युवा नेता विपन सभरवाल ने महा रैली में कहा की आज लोगों का जनसमूह बता रहा है की लोग भजपा को की नीतियों को पसंद कर रहे है। सब कुछ आप लोगों के सामने है। प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत गरीब परिवारों को अपना मकान बनने के लिए 1 लाख 75 हजार की धन राशि दी जाती है। सभी धर्मों के लोगो की छोटी बच्चियों के लिए सुकन्या योजना के तहत जब लड़की शादी के लायक हो जाति है तो उसे 47 लाख रुपयो की राशि दी जाती है । गरीब परिवारों के बच्चों को हायर एजुकेशन लेने के लिए जिस पर लाखो रुपये खर्च आते हो पोस्टमैट्रिक सकलरशिप के तहत वह कोर्स फ्री करवाया जाता है। जिससे वह अपना उज्वल भविष्या वना सकते है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हमारे देश को बुलंदियों पर ले जा सकती है। इस लिए भाजपा द्वारा देश में करवाए जा रहे विकास कार्यों के देखकर 1 जून को कमल के निशान पर वोट डाल कर  भारतीय जनता पार्टी को जिताए ताकी हमारे जालंधर शहर का विकास हो सके। इस अवसर पर अलग अलग मोहल्लों से आई महिला मंडलीयो ने भाजपा को भारी मतों जिताने का वादा किया ।   इस महा रैली में शामिल संत महानाथ जी,बाबा राज किशोर, बिशन दास सहोता,जातिन्दर निक्का,परषोतम सोंधी, गुलजार खोसला,तीर्थ राम नाहर,चेतन हांडा,मन्नी सोंधी, लक्की मनाली,बाबा चाँद करीम,बब्बी चड्डा,मोती नाहर, आशु टल, राज कुमार,हंस राज नाहर, गोग्गा गिल,राजीव गोरा, गौरव जीके,जयंस,जोली, शुभम,रोहन नाहर,विक्की अमृतसरिया,साबी,अजु बैंस, अमनदीप सहोता,लींकी बैंस, कमांडो, राजन सहोता,राजीव बाहरि, माईक खोसला,पवन, गुलशन, राजीव भट्टी,पवन राणा,विक्की गिल,जोहन रैंक,नीतिन सिक्का,विक्की नाहर,मोहन नाहर, सागर, जोगिंदर पाल जेपी,पिंदर नाहर,गगन शर्मा, सोनू बाबा, सौरव कल्याण, शामा, दीपक, आर्यन,सोनू हंस,जज कुमार, अभी सभरवाल,राहुल मट्टू, अश्विनी थापर,सचिन नाहर, लाड्डी गिल,सीता रानी,नीलू, उर्मिला रानी,प्रवीण,नीनू सभरवाल, संध्या रानी,सत्या गिल,सोनिया, ऊर्मिला बाबा, शारदा गिल,राम प्यारी गिल, अंजू सोंधी,आशा खोसला, शोभा कल्याण,ममता नाहर, पम्मी सभरवाल,पारुल बजाज, बेबी बैंस,सुनीता गिल, सुमन सवरवाल,कमल नाहर, एकता नाहर,अमायरा बैंस, नीतू, मंजीत गिल आदि शामिल हुए।


25

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135977