Saturday, 31 Jan 2026

*जानकी धाम पर भव्य मंदिर निर्माण भाजपा का छलावा: राजेश राठौड़*

*सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के विकास को दस वर्षों में भाजपा ने क्या किया: राजेश राठौड़*
 
*दस वर्षों से मां जानकी मंदिर बनाने से मोदी-शाह को किसने रोका: राजेश राठौड़*

*भाजपा बताएं अब तक मां जानकी मंदिर के निर्माण से किसने रोका: राजेश राठौड़*

 


*पटना. गुरुवार, 16 मई, 2024*(बिकांत मदान) :

सीतामढ़ी स्थित जानकी धाम में भव्य मां सीता मंदिर बनाने के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिफरे बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने प्रेस के माध्यम से पूछा है कि आखिर पिछले दस वर्षों से सत्ता में बैठी बीजेपी को अपनी डगमगाती सत्ता के बीच चुनावों के समय क्यों जानकी धाम की याद आई? उन्होंने कहा कि जानकी धाम में कोई भूमि विवाद नहीं है और न ही किसी ने दस वर्षों से भाजपा को इसे बनाने से रोका है तो फिर चुनाव से पूर्व आकर वें सीतामढ़ी की जनता के भावनाओं से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर निर्माण का क्रेडिट देकर वें वोट बैंक की राजनीति कर जनता को बरगला क्यों रहे हैं? उन्हें बताना चाहिए कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बना है जबकि वहां अनेकों भूमि और स्वामित्व विवाद थे लेकिन जानकी धाम में कोई समस्या नहीं थी तो फिर दस वर्षों से भाजपा की सरकार ने इसके विकास की सुध क्यों नहीं ली? साथ ही उन्होंने भाजपा पर बहुसंख्यकों के भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से लेकर नरेंद्र मोदी तक सभी ने राम मंदिर के मुद्दे को सत्ता हथियाने के लिए भुनाया। चूंकि भगवान राम से देश की आस्था जुड़ी है तो उसे भाजपा ने अपने लाभ के लिए और लोगों को भड़काया। अंत में यह मामला कोर्ट के हस्तक्षेप से सुलझा तो केवल क्रेडिट की राजनीति के लिए प्रधानमंत्री को श्रेय देने की होड़ गृह मंत्री और उनकी पार्टी के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों भावनाएं मां जानकी से जुड़ी है और चुनाव से पूर्व अपने लाभ के लिए भाजपा के शीर्ष नेता ने जानकी धाम को भी वोट बनाने के लिए जुमला के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं जो निंदनीय है।


30

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136126