श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
✦ *लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कमिश्नरेट पुलिस सख्ती से पालन करा रही है*
जालंधर आज तिथी (विक्रांतमदान) : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान, जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस शहर के भीतर भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी लगन से पालन कर रही है।
* दिनांक 16-05-2024 को स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी चेकिंग के दौरान एक कार एम.जी. हेक्टर PB08-EX-9231 को रोका गया।
* पुलिस और एसएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में जालंधर निवासी कार चालक से कुल 5,58,400 रुपये की अवैध नकदी बरामद की, जो चुनाव अवधि के दौरान नकदी ले जाने के बारे में संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा।
* वहीं बरामद नकदी को तुरंत जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए जालंधर के जिला खजाना कार्यालय को सौंप दिया गया, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कमिश्नरेट पुलिस द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों का संकेत देता है।






Login first to enter comments.