श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
*सुशील मोदी के निधन पर अखिलेश ने जताया शोक*
*पटना, 14 मई, 2024* (विक्रांत मदान) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। अपने शोक संदेश में डॉ सिंह ने कहा कि सुशील मोदी की बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे जब तक रहे भाजपा के लिए एक स्तंभ का काम किया. वे गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे उनके निधन से मुझे दुःख हुआ है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी के राजनितिक सफ़र को याद करते हुए कहा कि वेलबिहार की राजनीति में कई महतवपूर्ण पदों पर रहे. बिहार विधानसभा में विरोधी
दल के नेता रहे और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. उन्होंने कहा कि 2004 में जब वे पहली बार लोकसभा के सदस्य बने तो सुशील मोदी भी लोकसभा में भाजपा के सांसद बने. बाद में जब वे राज्य सभा सदस्य बने तो मोदी जी भी राज्य सभा के सांसद बने और एक बार फिर साथ काम करने का मौका मिला. इसलिए काफी नजदीक से उनके कामकाज के तौर तरीके और राजनीति के अंदाज को परखने का अवसर मिला. मोदीजी एक जुझारू किस्म के राजनीतिज्ञ थे बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. कांग्रेस के नेता एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने भी सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे
एक मूर्धन्य राजनीतिज्ञ थे. राजनीति की उनकी अपनी शैली थी और युवा राजनीतिज्ञ को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।






Login first to enter comments.