Saturday, 31 Jan 2026

झोला उठा कर जो वोट मांगने आ रहे हैं  उन से आप' की उपलब्धियां बताकर यह स्वाल पूछे - पवन टीनू

* किशनगढ़ और संघवाल में बैठकें हुईं
 जालंधर, आज तिथि 29अप्रैल (विक्रांत मदान)- आम आदमी पार्टी की मान सरकार ने अपने दो साल के शासनकाल के दौरान जनविरोधी नीतियों को लागू किया है, वोट मांगने वालों को बताया कि उन्होंने जो नीतियां लागू की हैं, वे विपक्षी दलों की उपलब्धियों पर सवाल उठाने की जहमत उठा रही हैं। यही राय आज जालंधर के किशनगढ़ और संघवाल से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पवन टीनू ने व्यक्त की और कहा कि विपक्षी नेताओं को बताना चाहिए कि क्या अकाली-भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल में कभी नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंचा था?  , क्या उनकी सरकारों के दौरान कभी बिजली बिल शून्य हुए?, अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार ने कितने कच्चे कर्मचारियों को नियुक्त किया जबकि मान सरकार ने केवल 2 वर्षों में पिछली सरकारों के कच्चे कर्मचारियों को नहीं बल्कि 45000 हजार सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया भी दिए गए  इस मौके पर पवन टीनू ने विरोधियों पर सबूतों के साथ सवालों की झड़ी लगा दी, जिसका किशनगढ़ और संघवाल के निवासियों ने भरपूर जवाब दिया और ऐलान किया कि वे बड़ी संख्या में पवन टीनू को वोट देंगे.
 उक्त किशनगढ़ और संघवाल में जीत राम भट्टी हलका प्रभारी आदमपुर के नेतृत्व में रविंदर फूल और जसप्रीत सिंह जस्सा चाहल, मास्टर भाग राम सरपंच, सरवन सिंह, महिंदर सिंह, जर्मन सिंह, इकबाल सिंह खालसा, मनजीत सिंह, बरजेश अरोड़ा, जसपाल सिंह सरपंच गोपालपुर, पृथीपाल सिंह रायपुर, गुरनाम सिंह, करनैल सिंह, कुलविंदर सिंह चहल, बलजीत सिंह चहल, कुलजीत सिंह, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह समेत कई समर्थक मौजूद रहे।


19

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135683