श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
भागलपुर:23 अप्रैल, 2024
(विक्रांत मदान) : बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने भागलपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी श्री अजीत शर्मा जी के प्रचार में जनसंपर्क करने के लिये नाथनगर, सबौर एवं जगदीशपुर प्रखंड दौरा किया। श्री आनन्द माधव ने लोगों के साथ मिलकर खुला संवाद स्थापित किया जिससे ना सिर्फ़ वोट की अपील ही किया जा सके बल्कि उनके स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू हुआ जा सके।श्री माधव ने यह बताया कि भागलपुर की जनता अब मुक्ति चाहती है, लोगों ने दस वर्ष के इस कुशासन के खिलाफ वोट करने का मन बना लिया है। लोगों की बातों से यह स्पष्ट हो जाता है कि श्री अजीत शर्मा एक बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रहे हैं।
संवाद के दौरान लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि रेशम की नगरी भागलपुर में विकास की किरण ढूँढने से नहीं मिलेगा । समस्याओं का अंबार लगा है। हमारा रेशम उद्योग चौपट हो रहा है। बुनकरों की समस्या जहां की तहां धरी है। भागलपुर से पटना पहुँचते पहुँचते हमारी समस्या रास्ते में ही रह जाती है। भागलपुर में कोई उदधोग नहीं है, बेरोज़गार दर दर भटक रहे हैं, कोई माइ बाप नहीं । तेजस्वी जी ने जो सत्रह महीने में काम किया है उससे युवाओं में उम्मीद की एक किरण जगी है।वर्तमान सांसद नाममात्र के सांसद हैं । वे भागलपुर की आवाज़ नहीं उठाते। लोगों ने बताया कि श्री अजीत शर्मा वोकल हैं, उम्मीद है वे भागलपुर की आवाज़ उठायेंगे, भागलपुर में विकास की गंगा बहायेंगे ।विधायक रह कर भी उन्होंने भागलपुर को आवाज़ दी है। साथ कांग्रेस के पाँच न्याय एवं पच्चीस गारंटी पर लोगों ने भरोसा जताया।
आनन्द माधव जिन लोगों से मिले उनमें कई पंचायत प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रतिनिधि गण भी थे। श्री माधव के साथ दौरे में कांग्रेस नेता राजन अस्थाना, विजय सिंह कुशवाहा, पवन कुमार, अमरेन्द्र कुमार लाल,सन्नी श्रीवास्तव एवं इश्तियाक़ अहमद भी रहे।






Login first to enter comments.