श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर(विक्रांत मदान)16अप्रैल 24:-आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, जालंधर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सी.एम. सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आज कांग्रेस भवन जालंधर पहुंचे सरदार चरणजीत चन्नी,एम.एल.ए.राणा गुरजीत सिंह, एम.एल.ए. सरदार परगट सिंह, एम.एल.ए.अवतार जूनियर हेनरी (बावा), एम.एल.ए. लाडी शेरोवालिया, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी,पूर्व अध्यक्ष जिला जालंधर पार्षद बलराज ठाकुर और वरिष्ठ नेता राणा रंधावा ने चन्नी का स्वागत किया।वही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर चन्नी का स्वागत किया. वही पूर्व सी.एम.चरणजीत चन्नी ने कहा के झाड़ू वालों के पास झाड़ू तो है पर सफाई नहीं हुई.






Login first to enter comments.