*जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के पार्टी ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर भव्य रोड शो का किया आयोजन*
*जलांधार लोकसभा हल्के के हजारों भाजपाइयों ने भरी हुंकार,उमड़ते हज़ूम ने विरोधियों को किया चारों खाने चित्त*
*भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी नशाखोरी का अंधेरा छटेगा,जालंधर में भाजपा का कमल खिलेगा--सुशील रिंकु*
*कुछ घंटे में हजारों कार्यकर्ताओं का आना साबित करता है कि जालंधर में कमल खिलने वाला है--सुशील शर्मा*
*आप का दवाब काम न आयेगा,जालंधर में कमल खिलना तय --शीतल अंगुराल*
जालंधर(विक्रान्त मदान) )भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर के सांसद सुशील रिंकू और वेस्ट विधानसभा जालंधर से एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर जिला भाजपा द्वारा भव्य रोड शो का आयोजन किया गया।यह रोड शो वर्कशॉप चौक से शुरू होकर,भगवान बाल्मीकि चौक से होते हुए बाबा साहिब अंबेडकर चौक जा कर संपन्न हुआ।जय श्री राम,भारत माता की जय, बीजेपी जिंदाबाद,सुशील रिंकु जिंदाबाद,शीतल अंगुराल जिंदाबाद के नारों ने पूरे वातावरण को भाजपा के रंग में रंग दिया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,पूर्व एमएलए अविनाश चंद्र,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस रोड शो में सड़क के किनारे बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्त्ता उमड़े हुए थे और उन पर पुष्पवर्षा की।रोड शो के अंत में बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि जालंधर में भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी नशाखोरी का अंधेरा छटेगा और आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा का कमल खिलेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीब, दलित, वंछित,दिव्यांग समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने कहा कि कुछ घंटे में हजारों कार्यकर्ताओं का आना साबित करता है कि जालंधर में आने वाले समय में कमल खिलने वाला है।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकताओं ने उमड़ते हजूम ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है।उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा हल्के में भाजपा की अप्रत्याशित जीत सुनिश्चित हैं और आज के इस मेगा रोड शो ने साबित कर दिया कि जलांधरवासियों अपना भविष्य सुरक्षित हाथों में सौंपने जा रहे है।इस अवसर पर शीतल अंगुराल ने कहा कि इस बार आप पार्टी का दवाब काम नही आयेगा और जालंधर में कमल खिलना तय है।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर,अमरजीत सिंह गोल्डी,अशोक चढ्ढा,अमरजीत सिंह अमरी,योगेश मल्होत्रा, मीडिया इंचार्ज तरूण कुमार,अश्वनी भंडारी,तरसेम थापा,अभी लोच, गोल्डी भाटिया,हरजिंदर लाडा,पारुल अरोड़ा,जोगिंद्र बब्बी,पवन डालिया,हर्ष डालिया,सतविंदर सिंह शंटी,कुलदीप भगत,गौरव महे,अजय चोपड़ा, शाम शर्मा, को ब्रजेश शर्मा,नरिंदर पाल सिंह ढिल्लो,सन्नी शर्मा,अभिमन्यु घई,आरती राजपूत,पंकज जुल्का, दीपाली बागड़िया,किशनलाल शर्मा,अजमेर सिंह बादल,प्रमोद कश्यप,अनुपम शर्मा,गौरव मेहता,मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार,आशीष सहगल,टीटू कपानिया,आर के मल्होत्रा, कुलवंत शर्मा,गौरव शर्मा,कुणाल शर्मा,दीपक राणा,मुनीश बल,अशोक चोपड़ा,सौरव गुप्ता,भरत काकड़िया,रवि विनायक,अनुज शारदा,अर्जुन त्रेहन,सतनाम सिंह बिट्टा,शिव शर्मा,पवन कश्यप,पंकज मल्होत्रा, ऋषि बहल,प्रवेश महाजन आदि उपस्थित थे

Login first to enter comments.