न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
चंदन ग्रेवाल ने सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब के चेयरमैन का पदभार संभाला
जालंधर ड्राइवर और जेसीबी ऑपरेटर यूनियन व निगम सफाई मजदूर यूनियन के सदस्यों ने किया सम्मान
ब्यूरो रिपोर्ट:-
बीते दिनों पंजाब सरकार की ओर से चंदन ग्रेवाल को सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया था l जिसके चलते चंदन ग्रेवाल ने आज पदभार संभाल लिया l मोहाली वन विभाग के दफ्तर में चंदन ग्रेवाल की ओर से पदभार संभाला गया l इस् दौरान जालंधर ड्राइवर और जेसीबी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, निगम सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान सनी सहोता ने अपने साथियों सहित चंदन ग्रेवाल का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया l उन्होंने मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह चंदन ग्रेवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे l इस दौरान चंदन ग्रेवाल ने कहा कि वह मजदूरों ,मुलाजिमों, सफ़ाई सेवकों के हको के लिए हमेशा काम करते रहेंगे l उनकी जो भी दिक्कत होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा l इस सबसे ऊपर श्यामलाल गिल, अनिल कुणाल, अनूप कुमार, जिमी शेरगिल, रविंद्र वासु, विपिन , मिट्ठू व अन्यगण मान्य उपस्थितथे






Login first to enter comments.