Friday, 30 Jan 2026

शहीद भगत सिंह और डॉ. अम्बेडकर के नाम पर हर विधानसभा में हो कंप्यूटर सेंटर और लाइब्रेरी-मुनीष बाबा

शहीद भगत सिंह और डॉ. अम्बेडकर के नाम पर हर विधानसभा में हो कंप्यूटर सेंटर और लाइब्रेरी-मुनीष बाबा
जालंधर, 20 सितंबर ()। आज नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की मीटिंग प्रधान मुनीष बाबा व शम्मी लूथर की अध्यक्षता में हुई। मुनीष बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब के नाम ज्ञापन भेज कर मांग की गई है कि राज्य की हर विधानसभा में शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह और बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के नाम पर लाइब्रेरी और एक-एक कंप्यूटर सेंटर होना चाहिए। जिसमें जात से ऊपर उठकर गरीब बच्चों को दूसरे बच्चों का मुकाबला करने के लिए मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा दी जाए व बिना किसी फीस के पढऩे के लिए किताबें उपलब्ध करवाई जाएं और साथ ही यह भी मांग की गई है कि 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश में शहीद भगत सिंह व बाबा साहिब अम्बेडकर का पाठ्यक्रम होना चाहिए ताकि बच्चों को इन दोनों महान शख्सियतों के बारे में पता चल सके। इस अवसर पर मीटिंग में राकेश गांधी, पवन कुमार चेयरमैन, अश्वनी गिल, बंटी थापर, दीपक थापर, रोहित खोसला, जतिन्द्र होशियारपुरिया, कृष्ण कन्हैया, अंकुश कल्याण, वरिन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।


6

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132909